संसद के मॉनसून सत्र में विपक्षी सांसद महंगाई, जीएसटी और ईडी के दुरुपयोग को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमले कर रहे हैं लेकिन इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज लगातार प्रभावित हो रहा है।
आज जैसे ही लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सांसद शोर-शराबा करने लगे। पहले तो स्पीकर ओम बिरला ने सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही चलाने की कोशिश की लेकिन जब सदस्य नहीं माने तो वे भड़क गए और सांसदों को जमकर सुना दिया।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भड़के
लोकसभा में सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए बिरला ने सांसदों से कई अपील की। उन्होंने कहा कि ये संसद है। जनता के मुद्दों को उठाने लिए आपको भेजा गया है। आप प्रश्नकाल के अंदर व्यवधान करते हैं। सदन नहीं चलने देना चाहते हैं। लोग चाहते हैं कि देश के मुद्दों पर चर्चा हो। आप चर्चा नहीं करना चाहते हैं। आप यहां पर नारेबाजी करने आ रहे हैं। आपका ये व्यवहार संसद में उचित नहीं लगता। आपसे आग्रह कहता हूं कि आप अपनी सीट पर जाइए।
प्रश्नकाल के बाद जो भी विषय होगा और नियम और प्रक्रियाओं के तहत इजाजत दूंगा। ये तरीका ठीक नहीं है आपका। आपको दुनिया देख रही है, देश की जनता ने चुनकर भेजा है। अपनी सीट पर जाइए।
कुछ देर ही चला प्रश्नकाल
लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू किया। सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या को लेकर सवाल किया। स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया ने उसका उत्तर भी दिया। लेकिन इसी दौरान विपक्षी सांसद वेल में आ गए और जोर-जोर से हंगामा करने लगे। शुरू में तो लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में व्यवस्था कायम करने की कोशिश की लेकिन विपक्षी सदस्य टस से मस नहीं हुए। अंत में सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस का सरकार के खिलाफ हल्लाबोल
कांग्रेस महंगाई, जीएसटी और अन्य मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। आज भी कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर संसद से सड़क पर प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि वह सरकार के दबाव के आगे झुकने वाले नहीं है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.