लोकसभा चुनाव 2024: जनता दल यूनाइटेड ने बिहार में घोषित किए अपने उम्मीदवार

Politics

वहीं मुंगेर से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बाल्मीकि नगर से सुनील कुमार, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, सुपौल से दिलेश्वर कामैत, किशनगंज से मुजाहिद आलम, कटिहार से दुलालचन्द्र गोस्वामी, पूर्णियां से संतोष कुमार, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव को टिकट दिया गया है.

गोपालगंज से आलोक कुमार सुमन, सिवान से विजयालक्ष्मी देवी, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरिधारी यादव, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार और जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है.

जेडीयू ने बताया है कि उसके 16 उम्मीदवारों में से छह पिछड़े वर्ग से, पांच अति पिछड़े वर्ग से, एक-एक महादलित और मुस्लिम समुदाय से और तीन सवर्ण जाति वर्ग से हैं.

बिहार की लोकसभा की कुल 40 सीटों पर एनडीए ने अपनी-अपनी सीटें तय कर ली हैं. बीजेपी 17, जेडीयू 16, एलजेपी (आर) 5, हम और आरएलएम एक-एक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

-एजेंसी