हिमाचल प्रदेश के लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को चारों सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बसपा ने हिमाचल प्रदेश की शिमला लोकसभा सीट से अनिल कुमार, हमीरपुर से हेमराज, कांगड़ा से रेखा रानी और मंडी सीट से प्रकाश चंद भारद्वाज के नाम का ऐलान किया है।
हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करते हुए बसपा की राज्य इकाई के प्रमुख नारायण आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के ‘अनुसूचित जाति विरोधी रुख’ को उजागर करेगी। गरीबों के साथ अनुसूचित जाति और जनजातियों को न्याय दिलाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि शिमला (आरक्षित) सीट से अनिल कुमार, हमीरपुर सीट से हेमराज, रेखा रानी कांगड़ा से और मंडी सीट से प्रकाश चंद भारद्वाज चुनाव लड़ेंगे। हाल ही में ऊना में पार्टी नेताओं की एक बैठक हुई थी, जहां उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई और अंतिम मुहर के लिए पार्टी आलाकमान को भेजा गया।
मंडी सीट हिमाचल की हॉट सीट बनी हुई है
बहुजन समाज पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से प्रकाश चंद भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य से होगा। बता दें कि यह सीट अभी कांग्रेस के कब्जे में है। इस सीट से कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद हैं।
उन्होंने 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में इस सीट से जीत दर्ज की थी। उनके चुनाव ना लड़ने की इच्छा जताने के बाद कांग्रेस ने सुक्खू सरकार में मंत्री और प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिया है।
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी के ऐलान के बाद इस सीट पर मुकाबला कंगना बनाम विक्रमादित्य बनाम प्रकाश चंद भारद्वाज हो गया है। कंगना और विक्रमादित्य के नाम के ऐलान के बाद से ही यह सीट हिमाचल की हॉट सीट बनी हुई है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.