दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के नोटिस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक और स्टार प्रचारक होने के नाते मुझे चुनाव प्रचार के लिए यात्रा करनी पड़ती है और ‘आप’ के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन देना पड़ता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पास शासन और आधिकारिक प्रतिबद्धताएं हैं जिनके लिए मेरी उपस्थिति आवश्यक है.”
अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि ये समन स्पष्ट नहीं है. इसमें ये स्पष्ट नहीं है कि उन्हें (केजरीवाल) चश्मदीद या संदिग्ध के तौर पर बुलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर से ही भाजपा नेताओं ने ये कहना शुरू कर दिया था कि मुझे समन किया जाएगा और गिरफ़्तार किया जाएगा और शाम तक मुझे समन मिल गया.
“इससे स्पष्ट है कि ये समन भाजपा नेताओं के बीच लीक हुआ था. केजरीवाल ने कहा कि देश के पांच राज्यों में चुनाव है और उन्हें चुनाव प्रचार में जाना है. दिल्ली के सीएम ने ईडी से अपील की है कि वो इन सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए समन रद्द कर दें.
दिल्ली में ईडी के कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति के मामले में समन जारी किया है.”
Compiled: up18 News