दिल्ली में नगर निगम चुनाव के मद्देनज़र शुक्रवार से रविवार तक शराब बिक्री पर रोक रहेगी. आबकारी विभाग ने इसकी घोषणा की है. दिल्ली नगर निगम के 250 वॉर्ड्स के लिए 4 दिसंबर को चुनाव होना है. नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आबकारी विभाग ने कहा है कि मतगणना वाले दिन भी ड्राई डे रहेगा.
दिल्ली आबकारी विभाग के कमिश्नर कृष्ण मोहन उप्पू ने बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा है कि 2 से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को ड्राई डे रहेगा. ड्राई डे पर सरकार दुकानों, क्लब, बार इत्यादि में शराब की बिक्री पर रोक लगा देती है.
ये आदेश 2 दिसंबर को शाम साढ़े 5 बजे से चार दिसंबर को शाम साढ़े 5 बजे तक जारी रहेगा. इसके साथ ही 6 दिसंबर को रात 12 बजे से 7 दिसंबर को रात 12 बजे तक भी ड्राई डे रहेगा.
Compiled: up18 News