सीएम केजरीवाल के घर पर हुए खर्च का मामला: LG ने 15 दिन में मांगी रिपोर्ट

Regional

एलजी ने मुख्य सचिव से 15 दिन रिपोर्ट मांगी

आपको बता दें कि एलजी ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है  उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन में कथित घोर अनियमितताओं से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेकर मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव से मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड को तुरंत सुरक्षित करने और प्रोटेक्टिव कस्टडी में लेने का निर्देश दिया। इसके बाद रिकॉर्ड्स की जांच के बाद इस मामले पर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर सौंपने का निर्देश दिया है।

नैतिकता के आधार पर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की

इस पर भाजपा ने दावा किया है कि दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले के रेनोवेशन पर करीब 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें करोड़ों रुपये के पर्दे, कालीन, विदेशी संगमरमर और टीवी तक लगाए हैं। भाजपा ने नैतिकता के आधार पर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की थी।

Compiled: up18 News