राजधानी दिल्ली में प्रदूषण अपने गंभीर स्तर पर बना हुआ है। जहरीली हवा या दमघोंटू हवा ने दिल्ली वालों को परेशना कर रखा है। अब इस पर एलजी वीके सक्सेना ने नाराजगी जताई है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर गुस्सा निकाला है। एलजी ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण के लिए दूसरे राज्यों को जिम्मेदार ठहराना कोई समाधान नहीं है और इसका वास्तविक समाधान दिल्ली में ही है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि दिल्ली को कार्रवाई की जरूरत है, न कि केवल ढोंग की। एलजी ने यह भी कहा कि राजनीति करने के लिए अभी बहुत समय है।
दिल्ली सरकार पर बरसे एलजी
एलजी वीके सक्सेना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हम अन्य राज्यों से आने वाले फसल अवशेषों के धुएं को रोकने के लिए उनसे गुहार लगाने के अलावा कुछ नहीं कर सकते। राज्यों, विशेष रूप से पंजाब के धोखे खेलने के बावजूद, हम दया के लिए याचिकाकर्ता हैं। एक्यूआई अभी भी 400 के आसपास है, जिससे कैपिटल हांफ रहा हैदिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने लिखा कि दिल्ली को कार्रवाई की जरूरत है, न कि केवल ढोंग की क्योंकि गुरुवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ बना रहा।
दिल्ली के प्रदूषण का समाधान दिल्ली में ही है
एलजी ने आगे लिखा कि पटाखे निश्चित रूप से खतरे को बढ़ाते हैं। इस गैस चैंबर में सबसे अधिक प्रभावित वे लोग हैं जो अपनी रोज़मर्रा की रोटी कमाने के लिए सड़कों पर आते-जाते हैं। स्लम और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले गरीब और असहाय लोग जिनके फेफड़े जल रहे हैं क्योंकि वे घर पर बैठकर एयर प्यूरीफायर खरीदने का खर्च नहीं उठा सकते हैं। एलजी ने लिखा, ‘दिल्ली में प्रदूषण का असली समाधान दिल्ली में ही है।’
स्मॉग टावरों पर क्या बोले?
एलजी ने कहा, ‘हम धूल को कम करके दम घुटने वाले धुएं को कम कर सकते हैं जो हमारी बिना मरम्मत वाली सड़कों, बिना पक्की फुटपाथ और निर्माण स्थलों के कारण होती है। हम अपने वाहनों के उत्सर्जन को रोकने के लिए प्रभावी साधनों का उपयोग कर सकते हैं। उपराज्यपाल ने कहा कि फसल जलाने और दिवाली के मौसम के साथ नवंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली में धुंध एक बार-बार होने वाला मुद्दा बन गया है।
एलजी ने आलोचना करते हुए कहा कि स्मॉग टावरों जैसे प्रॉप्स के आसपास प्रचार का मतलब बहुत कम है और प्रचार की राजनीति जिसमें” रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ और ऑड-इवन जैसे प्रचारित कार्यक्रम शामिल हैं। दिल्ली के लोगों के जीवन को फिरौती के लिए नहीं रख सकते हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.