अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने साफ़ कर दिया है कि साल 2022 में होने वाले फुटबॉल विश्व कप उनका आख़िरी विश्व कप होगा.
लियोनेल मेसी ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, ”वाकई ये मेरा आख़िरी विश्प कप होगा. मैं शारीरिक तौर पर अच्छा महसूस कर रहा है. मैं इस साल प्री-सीजन में बहुत अच्छा कर पाया जो मैंने पिछले साल नहीं किया था. ये जानना ज़रूरी था कि मैं कहां हूं, अच्छी मानसिक स्थिति और उम्मीद के साथ.”
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी फिलहाल 35 साल के हैं और अगला विश्व कप चार साल बाद आएगा और तब तक वो 39 साल के हो चुके होंगे.
ये पहली बार है जब मेसी ने फुटबॉल को लेकर अपने भविष्य पर बात की हो. हालांकि, उन्होंने ये साफ़ नहीं किया कि वो फुटबॉल से संन्यास लेंगे या नहीं.
मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम ने लगातार पिछले 35 मैचों में जीत हासिल की है. इससे पहले टीम 2021 के कोपा अमेरिका के फ़ाइनल में ब्राज़ील को भी मात दे चुकी है.
मेसी ने विश्व कप को लेकर कहा, ”विश्व कप में कुछ भी हो सकता है. सभी मैच बहुत मुश्किल हैं. ज़रूरी नहीं कि पसंदीदा टीमें जीत कर ही निकलें. मैं नहीं जानता की हम पसंदीदा हैं की नहीं लेकिन अर्जेंटीना अपने इतिहास के कारण हमेशा एक उम्मीदवार रहा है.”
-एजेंसी