लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ी, फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर

Entertainment

कोरोना और न्यूमोनिया से उबरने के बाद ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है.
इसके चलते उन्हें फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा है. वे 8 जनवरी से मुंबई के मशहूर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उनका इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने कहा है कि फ़िलहाल लता जी आईसीयू में ही हैं, लेकिन अब उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रखना पड़ा है. उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है.

इससे पहले 27 जनवरी को डॉ. समदानी ने बताया था कि लता मंगेशकर की तबीयत में काफ़ी सुधार है, इसलिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया है.

लता मंगेशकर का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम उनका हालचाल लगातार मीडिया से शेयर कर रही है ताकि कोई अफ़वाह या ग़लत सूचना न फैले.

‘भारत रत्न’ से सम्मानित लता जी पिछले क़रीब सात दशकों से गा रही हैं. 28 सितंबर 1929 को पैदा होने वाली लता जी 92 साल की हो चुकी हैं.

-एजेंसियां