बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बुधवार सुबह ‘लैंड फॉर जॉब केस’ में पत्नी राबड़ी देवी और बेटी सांसद मीसा भारती के साथ जमानत मिल गयी है.
लालू यादव आज सुबह अपनी पत्नी और बेटी के साथ दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. अब 29 मार्च को अदालत इस मामले की सुनवाई करेगी.
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने कुछ दिन पहले ही लालू यादव और उनके परिवार से इस बारे में पूछताछ की थी.
सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है जिसके बाद अदालत ने लालू यादव और उनके परिवारीजनों को समन किया था.
इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में यादव परिवार के सदस्यों के घरों पर छापे मारे थे.
Compiled: up18 News