‘लाल सिंह चड्ढा’ डिजास्‍टर साबित: कमाई में हर दिन 25-30 परसेंट की हो रही गिरावट

Entertainment

गुरुवार – 11.50 करोड़ रुपये
शुक्रवार- 7.25 करोड़ रुपये
शनिवार- 8.75 करोड़ रुपये
रविवार – 10.25 करोड़ रुपये
सोमवार – 8.00 करोड़ रुपये
मंगलवार- 2.00 करोड़ रुपये
बुधवार – 1.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 49.25 करोड़ रुपये

अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ का हाल और भी बुरा

‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ ही अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ भी रिलीज हुई थी। उस फिल्‍म का हाल इससे भी बुरा है। आनंद एल राय के डायरेक्‍शन में बनी ‘रक्षा बंधन’ ने 7 दिनों में महज 36.30 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। बुधवार को इस फिल्‍म ने 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की है।

दोनों ही फिल्‍मों को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में जहां रिलीज के दो दिनों बाद ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ के 1300 और ‘रक्षा बंधन’ के 1000 शोज कैंसिल कर दिए गए थे, वहीं सोमवार के बाद दोनों ही फिल्‍मों के बचे हुए शोज में से भी 70-70 परसेंट शोज कम कर दिए गए। सिनेमाघर मालिकों ने यह फैसला हर दिन के खर्चे को कम करने के लिए लिया है।

-एजेंसी