कुमार विश्‍वास का केजरीवाल पर गंभीर आरोप, वह पंजाब का पहला PM बनना चाहता है

National

कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता डॉ. कुमार विश्‍वास ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे केजरीवाल पर देशविरोधी तत्‍वों से मिले होने का आरोप लगाते हुए कुमार ने गंभीर बातें कहीं।

विश्‍वास ने बताया कि ‘मैंने पिछले चुनाव में उसको कहा कि ये जो अलगाववादी संगठन हैं, खालिस्‍तानी मूवमेंट से जुड़े लोग हैं, इनका साथ मत ले… तो उसने कहा था कि नहीं-नहीं, तू चिंता मत कर..।’

कुमार विश्‍वास ने दावा किया, ‘एक दिन मुझसे कहता है कि मैं एक स्‍वतंत्र सूबे का प्रधानमंत्री बनूंगा। मैंने कहा कि ये अलगाववाद है… 2020 का रेफरेंडम आ रहा है, पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है… तो कहता है कि तो क्‍या हो गया… स्‍वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा… इस आदमी के थॉट में इतना ज्‍यादा अलगाववाद है.. बस किसी तरह सत्‍ता मिले।’

-एजेंसियां