लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, आज के बाद नए भवन से संचालित होगी संसद की कार्यवाही

National

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, “अब तक सदन को 15 प्रधानमंत्रियों का नेतृत्व प्राप्त हुआ. जिन्होंने इस देश की दशा और दिशा तय की है. ये सदन संवाद का प्रतीक रहा है. पिछले 75 सालों में यहां देश हित में सामूहिकता से निर्णय लिए गए.”

“विचार विमर्श की पद्धति से यहां आम जनता को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए कानून बनाए गए. संकट के समय सदन ने एकजुटता से सामना किया. आज इस सदन में कार्यवाही का अंतिम दिन है. आज के बाद सदन की कार्यवाही नए भवन में संचालित होगी.”

इससे पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “कल गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हम नई संसद में जाएंगे. ये सत्र छोटा है लेकिन बहुत मूल्यवान है.”

Compiled: up18 News