‘कॉफी विद करण’ का आठवां सीजन लगातार चर्चा में, गेस्ट लिस्ट से पर्दा उठा

Entertainment

करण जौहर ने हाल ही नया प्रोमो शेयर किया, जिसमें उन्होंने ‘कॉफी विद करण 8’ में आने वाले मेहमानों की झलक दिखाई है। प्रोमो में वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, विक्की कौशल और जान्हवी कपूर नजर आ रहे हैं। इसमें अजय देवगन और रानी मुखर्जी की भी झलक नजर आती है।

Koffee With Karan 8 के प्रोमो में वरुण धवन से लेकर जान्हवी कपूर और करीबी दोस्त उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आते हैं। चारों तरफ से खुद को घिरा हुआ देख Karan Johar बोलते हैं, ‘प्लीज सब चुप हो जाओ, मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता।’ प्रोमो में करण जौहर के साथ सारे सेलेब्स खूब मस्ती करते और उनकी खिंचाई करते नजर आ रहे हैं।

वरुण धवन और सिद्धार्थ ने की करण की खिंचाई

Varun Dhawan कहते हैं, ‘ये धर्मा का हीरो है, बहुत नाजुक है।’ फिर वह करण जौहर को घर तोड़ने वाला बताते हैं, जिस पर वह काउच पर खड़े होकर चिल्लाने लगते हैं-चुप हो जाओ, मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता। इसके बाद करण जौहर, Sidharth Malhotra से पूछते नजर आते हैं कि वरुण धवन के पास ऐसी कौन सी एक चीज है, जो उनके पास नहीं हैं। सिद्धार्थ ऐसा जवाब देते हैं कि करण जौहर की बोलती बंद हो जाती है। जान्हवी, करण की खिंचाई कर देती हैं और बोलती हैं, ‘वही तो सेंटर पॉइंट है तुम्हारी फिल्म का।’

रानी मुखर्जी और काजोल भी दिखीं

प्रोमो में करीना कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आईं, जो करण जौहर की खिंचाई करती नजर आ रही हैं। ‘कॉफी विद करण 8’ में रोहित शेट्टी और अजय देवगन भी नजर आएंगे, और उनके बारे में भी नए प्रोमो में अपडेट दिया गया है। काजोल और रानी मुखर्जी भी इस बार ‘कॉफी विद करण’ का हिस्सा हैं। कुल मिलाकर, ‘कॉफी विद करण 8’ के आने वाले एपिसोड में बड़ा धमाका देखने को मिलने वाला है।

अब तक ये सेलेब्स KWK 8 में आए नजर

‘कॉफी विद करण 8’ 26 अक्टूबर से OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर शुरू हुआ था। इसका नया एपिसोड हर गुरुवार को स्ट्रीम किया जाता है। पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आए। वहीं दूसरे एपिसोड में बॉबी देओल-सनी देओल, तीसरे एपिसोड में सारा अली खान-अनन्या पांडे नजर आईं। और चौथे एपिसोड में आलिया भट्ट और करीना कपूर खान मेहमान बनकर पहुंची थीं।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.