किरेन रिजिजू ने कहा, कुछ नेता सत्ता की भूख के लिए भारत को टारगेट कर रहे हैं

National

रिजिजू ने एक एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “राहुल गांधी आग से खेल रहे हैं. ‘जितनी आबादी-उतना हक़’ का उनका आह्वान भारत को तबाह कर देगा.

अरुणाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर के राज्य, लद्दाख और हज़ारों छोटे-छोटे समुदाय जिनकी संख्या कम है, उन्हें सब कुछ से वंचित कर देगा. मुश्किल इलाक़ों में कभी भी ऐसे में विकास के लिए फंड नहीं उपलब्ध हो पाएगा क्योंकि वहां कुछ लोग ही रहते हैं…देश का अल्पसंख्यक समुदाय राष्ट्र निर्माण के कार्य में अवसर नहीं हासिल कर पाएगा. सत्ता के लिए कोई कितना भूखा हो सकता है.”

राहुल गांधी देश में जातिगत जनगणना और ओबीसी की जनसंख्या के आधार पर उनके लिए बड़े प्रतिनिधित्व का मुद्दा भी उठा रहे हैं.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां ओबीसी, एससी और एसटी 84% हैं. केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ तीन ओबीसी हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं! इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है। जितनी आबादी, उतना हक़ – ये हमारा प्रण है.”

Compiled: up18 News