भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के रेनोवेशन पर हुए खर्च को लेकर उन पर निशाना साधा। बुधवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित ने कहा- 45 करोड़ रुपये खर्च कर ‘महाराज’ के महल का रेनोवेशन किया गया है। 8-8 लाख रुपये के पर्दे लगाए गए हैं। ये वो लोग हैं जो रामलीला मैदान में शपथ लेने के लिए ऑटो में लटककर आए थे। कहते थे कि गाड़ी नहीं लेंगे, घर नहीं लेंगे। 1 करोड़ 15 लाख रुपये से अधिक का तो इनके घर में मार्बल लगा है, जो वियतनाम से मंगवाया गया है।
संबित ने कहा कि ये उनके महल के रेनोवेशन की कहानी नहीं, बल्कि महाराज की मानसिकता के रेनोवेशन की कहानी है। कुछ नहीं लूंगा से.. सब कुछ लूट लूंगा। कुछ नहीं छोड़ूंगा…। अरविंद केजरीवाल का यह महल उस समय रेनोवेट हो रहा था, जब दिल्ली में कोरोना से हाहाकार मचा था। अब समझ में आ रहा है कि ऑक्सीजन के टैंकर क्यों अस्पतालों तक नहीं पहुंच पा रहे थे। अरविंद जी मरीज़ों को बेड नहीं दे पा रहे थे, क्योंकि वह अपने महल के रेनोवेशन में व्यस्त थे।
संबित ने आगे कहा, हमें ज्ञात हुआ है कि अपने खिलाफ़ आई इन ख़बरों को ना छापने के बदले केजरीवाल ने मीडिया को 20 से 50 करोड़ रुपये देने की बात कही है। लेकिन हम धन्यवाद देते हैं मीडिया का, जिसने पूरी मुखरता के साथ इसे छापा। जनता अरविंद केजरीवाल को पहचाने। यह इनकी विलासता की कहानी है।
गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश: आप
बीजेपी के आरोपों पर आज सुबह ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने जवाब दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश के गंभीर मुद्दों से भटकाने के लिए अरविंद केजरीवाल के घर पर चर्चा की जा रही है। CM आवास 1942 में बना था। पुराने घर में 3 घटनाएं हुईं, जहां छत गिर गई थी।
पीडब्ल्यूडी विभाग ने नए घर बनाने का निर्देश दिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो ख़ुद को फ़कीर बताते हैं, उनका आवास 500 करोड़ में बन रहा है। उसे मात्र ठीकठाक करने पर 90 करोड़ खर्च हुए। फ़कीर प्रधानमंत्री 10 लाख का सूट, 1 लाख से ज़्यादा का पेन, 1.60 लाख का चश्मा, काफिले में 12 करोड़ की कार से चलते हैं।
संजय ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता इतने व्याकुल हो गए कि बस रोने ही वाले थे। कोरोना में जब श्मशान में लाशें बिछी हुईं थीं तब प्रधानमंत्री बंगाल में प्रचार कर रहे थे। फ़कीर प्रधानमंत्री ने 8,400 करोड़ का जहाज कोरोना महामारी में ख़रीदा था। प्रधानमंत्री एक दिन में कई कपड़े बदलते हैं, वह शहंशाह की तरह रहते हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.