आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भावनगर पहुंचने के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। केजरीवाल ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि बीजेपी की नीयत खराब है। बीजेपी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इस क्यों लागू नहीं करती है। केजरीवाल ने कहा कि चुनावों के बाद गुजरात की समिति भी घर चली जाएगी।
केजरीवाल ने कहा संविधान के प्रावधान के अनुसार पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लागू करे, लेकिन बीजेपी की नीयत खराब है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी बीजेपी ने ऐसा किया था, चुनाव के बाद समिति घर चली गई। गुजरात में भी चुनाव के बाद समिति घर चली जाएगी।
गुजरात सरकार ने प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का फैसला किया है। कैबिनेट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाने का फैसला लिया है। इस कमेटी को गठित करने का अधिकार मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को दिया है। सरकार के इस फैसले को गुजरात चुनावों से पहले मास्टर स्टोक माना जा रहा है।
-एजेंसी