उत्तराखंड: घना कोहरा, बर्फबारी और बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा पर रोक लगी

National

​केदारनाथ में बर्फबारी​

केदारनाथ धाम में सोमवार सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है। धाम में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है।

टोकन व्यवस्था से दर्शन

सोनप्रयाग से सुबह 1,520 श्रद्धालुओं को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया, जबकि धाम में पहले से ही मौजूद श्रद्धालुओं को टोकन व्यवस्था के जरिए दर्शन कराए जा रहे हैं।

​गुप्तकाशी में घना कोहरा

गुप्तकाशी में घना कोहरा होने के चलते पूरी केदारघाटी का नजारा ही अलौकिक नजर आ रहा है।

रास्तों में बिछी बर्फ​​​

लगातार हो रही बर्फबारी से टेंट क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और पैदल मार्ग पर लिंचोली से केदारनाथ और केदार पुरी के रास्तों में कीचड़ भी हो रहा है।

बद्रीनाथ में बारिश

बद्रीनाथ धाम में भी जमकर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से मार्ग में बाधाएं आ रही हैं, लेकिन बद्रीनाथ धाम में नारायण के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

गंगोत्री यमुनोत्री में बर्फबारी​

गंगोत्री यमुनोत्री धाम में भी बारिश के कारण लोगों को मां गंगा के दर्शन करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Compiled: up18 News