कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने परिवार के साथ संगम में लगाई आस्था की डुबकी, महाकुंभ के आयोजन के लिए की योगी सरकार की जमकर तारीफ

Regional

प्रयागराज। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार आज अपने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचे। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन के लिए योगी सरकार को बधाई दी। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि कुंभ जैसा बड़ा आयोजन इतने बेहतर तरीके करना कोई मजाक नहीं है।

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस पवित्र आयोजन के लिए सभी आयोजकों को धन्यवाद। यह किसी के भी जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण है। सरकार ने यहां आए करोड़ों लोगों के लिए जो व्यवस्था की है, यह कोई छोटा काम नहीं है। इससे पहले डीके शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या ने संगम में डुबकी लगाई थी।

डीके शिवकुमार ने कहा कि योगी सरकार ने अच्छा काम किया है। मैं महाकुंभ का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री मुझसे मिलने बेंगलुरु आए थे और उन्होंने ही मुझे महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मेरे लिए यह एक शानदार अनुभव था। डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि पूरे देश के लोग विभिन्न राज्यों से यहां आए हैं और इस दौरान मैं यहां पूरे देश के बहुत सारे लोगों से मिल पाया। प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती जैसी पवित्र नदिया हैं, जिसने इस अनुभव को और भी महान दिया है। मुझे आशा है कि शांति और समृद्धि बनी रहे और गंगा तथा भगवान शिव हमारे जीवन में शांति बनाए रखें।

डीके शिवकुमार ने कहा कि कहा कि हम कर्नाटक में भी यही कह रहे हैं कि महाकुंभ हमारे देश की सबसे बड़ी विरासत और संस्कृति है। यह आज की बात नहीं है बल्कि हजारों साल पहले हमारे इतिहासकारों, दैवीय शक्तियों ने इसे बनाया है और हम सभी इसमें शामिल हुए हैं। यह केवल पानी नहीं है, बल्कि यह मानवता है। हालांकि यहां कुछ घटनाएं घटी थी, लेकिन इतना बड़ा आयोजन करना कोई मजाक नहीं है। कल देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रयागराज जाएंगी। वह आठ घंटे से अधिक समय तक प्रयागराज में रहेंगी और इस दौरान संगम स्नान के साथ ही यहां अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।