तमिलनाडु हादसा: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मुआवजे की घोषणा

City/ state Regional

तमिलनाडु के तंजावुर में करंट लगने से जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा.

हादसे में घायलों को भी पीएम राहत कोष से 50-50 हज़ार रुपये की राशि दी जाएगी.

बुधवार को तंजावुर में एक मंदिर की रथ यात्रा के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हुई और 15 घायल हो गए.

पीएम मोदी ने कहा, “तमिलनाडु के तंजावुर में हुए हादसे से गहरा दुख हुआ. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएंगे.”

तंजावुर हादसे को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी दुख जताया और मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है.

वहीं, तिरुचिरापल्ली सेंट्रल ज़ोन के आईजी वी. बालाकृष्णन ने बताया कि मामले में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है.

-एजेंसियां