ISPL कोलकाता में एक टीम के मालिक बने करीना और सैफ

SPORTS

सैफ अली खान और करीना कपूर भी शाहरुख की राह पर चल पड़े हैं. सैफ करीना ने कोलकाता की एक क्रिकेट टीम में पैसा लगाया है.

सैफ और करीना इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग यानि की ISPL में कोलकाता टीम के मालिक बन गए हैं. इससे पहले अमिताभ ISPL के पहले संस्करण में मुंबई टीम के मालिक बने थे.

अक्षय कुमार श्रीनगर टीम के मालिक हैं. करीना और सैफ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वह ISPL में कोलकाता टीम के मालिक बन गए हैं.

– एजेंसी