मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी का वीडियो सामने आया है. इसमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. करण देओल ने अपनी गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य संग शादी कर ली है. शादी के दौरान के वीडियोज और फोटोज लगातार सामने आ रहे हैं. परिवारवालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. पिता सनी देओल के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ धर्मेंद्र की बात करें तो वे इस दौरान काफी खुश हैं और डांस करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो और फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसे करण देओल ट्रेडिशनल आउटफिट में हैं और उनके साथ दृशा आचार्य भी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रही हैं. दोनों शादी के रिचुअल्स परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक फोटो और भी वायरल हुई है जिसमें करण देओल घोड़ी पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं.
पूरे देओल परिवार में इस दौरान खुशी का माहौल है और इस खुशी के पल का इंतजार ही पूरा परिवार काफी समय से कर रहा था. फैंस भी न्यूली वेड्स कपल को बधाई देते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के हीमैन और दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र का तो हाल कुछ ऐसा है कि वे 87 साल की उम्र में अपने पोते की शादी के मौके पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
अभय देओल भी आए नजर
दृशा का ब्राइडल लुक छाया हुआ है और करण भी शादी के जोड़े में काफी हैंडसम लग रहे हैं. एक फोटो में करण देओल घोड़ी चढ़ते भी नजर आ रहे हैं. पिछले काफी समय से करण की शादी चर्चा में थी. इस खास मौके पर पूरा देओल परिवार नजर आ रहा है. करण के चाचा और एक्टर अभय देओल भी इस शादी का हिस्सा बने हैं.
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.