कंगना रनौत की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ अब होगी OTT पर स्ट्रीम

Entertainment

मालूम हो कि आने वाले वक्त में साउथ की कई फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली हैं। उन्हीं में से एक नाम Chandramukhi 2 भी है। इससे पहले रजनीकांत स्टारर ‘जेलर’ को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। थिएटर्स में 28 दिन गुजारने के बाद ‘जेलर’ को OTT पर रिलीज किया गया था।

26 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर ‘चंद्रमुखी 2’

नेटफ्लिक्स ने ‘चंद्रमुखी 2’ की OTT रिलीज का ऐलान कर दिया है। इसे 26 अक्टूबर को स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी स्ट्रीम किया जाएगा। यानी अब आप घर बैठे मजे से खाते-पीते हुए ‘चंद्रमुखी 2’ देख सकते हैं। फिल्म में राघव लॉरेंस डबल रोल में हैं। वहीं कंगना रनौत टाइटल रोल में हैं।

बॉक्स ऑफिस ‘चंद्रमुखी 2 का हाल

28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई ‘चंद्रमुखी 2’ इसी नाम से 2005 में आई फिल्म का सीक्वल है। फिल्म को पी वासु ने डायरेक्ट किया। इसमें राघव लॉरेंस और कंगना रनौत के अलावा राधिका सरतकुमार, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार, विग्नेश, ज्योतिका और सुरेश चंद्र मेनन समेत कई और कलाकार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 60-65 करोड़ के बजट में बनीं ‘चंद्रमुखी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 40-49.65 करोड़ की कमाई की। फिल्म दर्शकों को कुछ पसंद नहीं आई, और यह फ्लॉप रही।

Compiled: up18 News