जो भी लोग कंगना रनौत और राघव लॉरेंस की हॉरर कॉमेडी ‘चंद्रमुखी 2’ को थिएटर्स में नहीं देख पाए, उनके लिए अब OTT सुनहरा मौका लेकर आया है। फिल्म अब अपनी रिलीज के 28 दिनों बाद OTT पर दस्तक देने को तैयार है। इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
मालूम हो कि आने वाले वक्त में साउथ की कई फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली हैं। उन्हीं में से एक नाम Chandramukhi 2 भी है। इससे पहले रजनीकांत स्टारर ‘जेलर’ को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। थिएटर्स में 28 दिन गुजारने के बाद ‘जेलर’ को OTT पर रिलीज किया गया था।
26 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर ‘चंद्रमुखी 2’
नेटफ्लिक्स ने ‘चंद्रमुखी 2’ की OTT रिलीज का ऐलान कर दिया है। इसे 26 अक्टूबर को स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी स्ट्रीम किया जाएगा। यानी अब आप घर बैठे मजे से खाते-पीते हुए ‘चंद्रमुखी 2’ देख सकते हैं। फिल्म में राघव लॉरेंस डबल रोल में हैं। वहीं कंगना रनौत टाइटल रोल में हैं।
बॉक्स ऑफिस ‘चंद्रमुखी 2 का हाल
28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई ‘चंद्रमुखी 2’ इसी नाम से 2005 में आई फिल्म का सीक्वल है। फिल्म को पी वासु ने डायरेक्ट किया। इसमें राघव लॉरेंस और कंगना रनौत के अलावा राधिका सरतकुमार, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार, विग्नेश, ज्योतिका और सुरेश चंद्र मेनन समेत कई और कलाकार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 60-65 करोड़ के बजट में बनीं ‘चंद्रमुखी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 40-49.65 करोड़ की कमाई की। फिल्म दर्शकों को कुछ पसंद नहीं आई, और यह फ्लॉप रही।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.