जूस जैकिंग पलभर में खत्म कर सकता है आपकी जिंदगी की पूरी कमाई, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की चेतावनी

National

क्या है स्कैम का नया तरीका जूस जैकिंग?

अक्सर हम किसी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या होटल जैसी जगह पर अपने मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप की बैटरी खत्म होता देख वहां मौजूद चार्जिंग केबल या यूएसबी पोर्ट से डिवाइस चार्ज करने लगते हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि डिवाइस की बैटरी चार्ज होते-होते आपका बैंक खाता खाली हो सकता है या आपके निजी संदेश, ईमेल, मोबाइल पासवर्ड या अन्य जानकारियां उड़ाई जा सकती हैं।

यहां तक कि आपका फोन, लैपटॉप हमेशा के लिए लॉक भी हो सकता है। आपने शायद ही इस पर गौर किया हो लेकिन दुनियाभर में आज बड़े-बड़े हैकर सार्वजनिक केबल या यूएसबी पोर्ट में ‘मालवेयर’ लगाकर लोगों का गोपनीय डाटा चुरा रहे हैं। इसे ही ‘जूस जैकिंग’ ( Juice Jacking) कहा जाता है।

बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

ट्रेन, हवाई जहाज में या स्टेशन-होटलों पर पहले से लगी चार्जिंग केबल का इस्तेमाल कतई न करें।
प्रमोशनल उपहार में मिलने वाले चार्जिंग केबल या पोर्ट का भी उपयोग न करें।
अपने फोन के साथ मिले या ऑरिजनल चार्जर और केबल का ही इस्तेमाल करें।
ट्रैवल कर रहे हैं तो पावरबैंक साथ रखें।
किसी चार्जिंग स्टेशन पर यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल करने की बजाय एडाप्टर का इस्तेमाल करें।
होटल में भी यूएसबी पोर्ट से फोन या कोई अन्य गैजेट चार्ज ना करें।

Compiled: up18 News