जेपी नड्डा ने कहा, NDA की मंगलवार को होने वाली बैठक में शामिल होंगे 38 दल

Politics

राजधानी में 18 जुलाई को राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक होनी है। बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने बताया है कि NDA की बैठक शाम को तय की गई है। बीजेपी के 38 सहयोगियों ने कल होने वाली NDA बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है।

सोमवार को नड्डा मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्‍होंने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्‍होंने कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत 28 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। हमने लगभग 4-5 लाख करोड़ रुपये की लीकेज को बंद कर दिया है। इसके अलावा शासन में डिजिटल उपकरणों का उपयोग बढ़ा है, जिससे पारदर्शिता आई है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक के लिए राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को आमंत्रित किया है।

Compiled: up18 News