इस साल Cannes Film Festival 2022 में एक पाकिस्तानी फिल्म को एंट्री मिली है। पाकिस्तानी डायरेक्टर सइम सादिक की फिल्म जॉयलैंड Joyland को इस साल होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। इसे Cannes 2022 में A Certain Regard कैटिगरी में दिखाया जाएगा। इस कैटिगरी में एक्सपेरिमेंटल सिनेमा के साथ-साथ न्यूकमर्स के काम को दिखाया जाता है। और Joyland सइम सादिक की पहली फिल्म है।
Joyland पाकिस्तान की तरफ से कान फिल्म फेस्टिवल में जाने वाली पहली फिल्म है। इस लिहाज से यह पल पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री और डायरेक्टर सइद सादिक के लिए यह पल बेहद खास है इसलिए सादिक की खुशी का ठिकाना नहीं है।
सइम सादिक ने इंस्टाग्राम पर दिखाई पहली झलक
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर JOYLAND की पहली तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘मुझे JOYLAND की पहली तस्वीर शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है। फिल्म 75th Cannes Film Festival में दिखाई जाएगी। मेरी पूरी कास्ट और क्रू को बधाई। वो यह डिजर्व करते हैं। बल्कि इससे भी ज्यादा डिजर्व करते हैं।’
क्या है Joyland की कहानी
Joyland सेक्शुअल रेवॉल्यूशन (यौन क्रांति) की कहानी है। फिल्म में एक एक खुशहाल जॉइंट फैमिली है जो एक बच्चे के जन्म के लिए तरस रहा है ताकि एक पारंपरिक पितृसत्तात्मक समुदाय में वंश को जिंदा रखा जा सके। लेकिन तब बड़ा ट्विस्ट आता है जब परिवार का सबसे छोटा बेटा चुपके से एक इरॉटिक डांस थिएटर ग्रुप से जुड़ जाता है। उसे फिर एक ट्रांससेक्शुअल से प्यार हो जाता है जो बहुत ही महत्वाकांक्षी है। फिल्म में अलीना खान, अली जुनेजो, सलमान पीरजादा, सोहेल समीर और सानिया सईद जैसे कलाकार हैं।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.