यूपी के सीतापुर में दिन दहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

Crime

लखनऊ। यूपी के सीतापुर जिले में शनिवार को दिन दहाड़े दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद यह बड़ा सवाल खड़ा कर​ दिया है कि प्रदेश में बदमाशों में पुलिस का कितना डर है। यूपी के सीएम योगी व उनके मंत्री आए दिन कहते हैं कि बदमाश और माफिया तो प्रदेश छोड़कर चले गए हैं फिर ये कौन से बदमाश हैं? जिन्होंने दिन दहाड़े सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी है।

सीतापुर में शनिवार दोपहर बदमाशों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार हमलावरों ने ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिराया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।

लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास हुई, जहां हमलावरों ने पहले उनकी बाइक को टक्कर मारी और फिर कई राउंड फायरिंग कर दी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महोली कस्बे के निवासी राघवेंद्र बाजपेई लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है।

-साभार सहित