जो बाइडन ने कहा, उम्मीद है कि जल्द ही अमेरिकी बंधक भी रिहा किए जाएंगे

INTERNATIONAL

उन्होंने हमास और इसराइल के बीच संघर्ष में चार दिनों के पॉज़ के लिए अमेरिकी कूटनीतिक प्रयासों की भी तारीफ की और उम्मीद जताई कि समझौते की अवधि और बढ़ेगी और आने वाले दिनों में और बंधक रिहा किए जाएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति से जब ये पूछा गया कि क्या हमास और इसराइल के बीच संघर्ष में फौरी तौर पर लागू चार दिनों का पॉज आगे चल कर पूरे युद्धविराम में बदल सकता है तो उन्होंने कहा कि इसकी काफी संभावना है.

हालांकि उन्होंने ये अंदाज़ा लगाने से इनकार कर दिया कि हमास और इसराइल के बीच युद्ध कितने दिनों तक चलेगा. उन्होंने कहा कि हमास को खत्म करने का इसराइल का मकसद पर सवाल नहीं उठाया जा सकता लेकिन ये एक मुश्किल मिशन है.

हमास ने शुक्रवार को 13 इसराइली समेत 24 बंधक छोड़े थे. इसके बाद इसराइल ने 39 फ़लस्तीनी कैदियों को रिहा किया था.

Compiled: up18 News