झारखंड के धनबाद जिले के तेलतुलमारी इलाके के सेंट जेवियर्स स्कूल में बिंदी लगाने के कारण 10वीं की छात्रा को जमकर पीटा गया। इससे आहत होकर युवती फांसी के फंदे पर झूल गई। मामले में प्रियांक कानूनगो ने ट्वीट कर बताया कि एनसीपीसीआर की टीम जांच के लिए धनबाद जाएगी। हालांकि, पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल आर के सिंह और महिला शिक्षक सिंधु को गिरफ्तार कर लिया है।
झारखंड पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की है, जो तेतुलमारी इलाके के सेंट जेवियर्स स्कूल में हुई। मृतक के माता-पिता और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। मामले को गर्माता देख पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता धनबाद के तेलतुलमारी इलाके के सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़ती थी।
छात्रा सोमवार को बिंदी लगाकर स्कूल पहुंची, जिससे शिक्षक ने गुस्से में छात्रा को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद छात्रा फांसी के फंदे पर झूल गई। इसके बाद मंगलवार को परिजनों औऱ ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर प्रदर्शन किया। परिजनों की मांग था कि शिक्षक और प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पीड़िता ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइट नोट लिखा था, जिसमें उसने प्रिंसिपल और शिक्षक को जिम्मेदार ठहराया था।
परिजनों ने बताया कि बिटिया स्कूल गई थी लेकिन थोड़ी ही देर में वह वापस घर आ गई। उसने बताया कि बिटिया बिंदी लगाकर स्कूल गई थी। लेकिन शिक्षक को देखते ही उसने बिंदी हटा दी। लेकिन फिर भी शिक्षक ने असेंबली में सबके सामने बेटी को चांटा मार दिया। मैंने प्रिसिपल को समझाया लेकिन फिर भी वे नहीं समझे और बेटी को निकाल दिया। इसी वजह से उसने 11 बजे फांसी लगा ली। मां का कहना है कि मैं न्याय चाहती हूं। सुसाइड नोट में जिनका नाम है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
धनबाद के बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी का कहना है कि पुलिस ने सेंट जेवियर्स स्कूल की आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। यह एक गंभीर मसला है। स्कूल का सीबीएसई से कोई लेना-देना नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी को घटना की जानकारी दी है। मैंने आज पीड़ित पक्ष से भी मुलाकात की है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि बिंदी पहनकर स्कूल आने पर शिक्षक ने जमकर छात्रा से मारपीट की। छात्रा इससे आहत हो गई। इसलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली। एनसीपीसीआर ने मामले में संज्ञान लिया है। टीम जांच के लिए धनबाद जाएगी।
छात्रा की आत्महत्या पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्य मंत्री से संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है-समाचार सुन दिल दहल गया है। छात्रा बिंदी लगाकर स्कूल गई थी। इस पर शिक्षिका ने उसे पीटा और अपमानित किया। इससे आहत छात्रा ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पता नहीं ऐसे विद्यालयों को सनातन प्रतीकों से चिढ़ क्यों है?
झारखंड के धनबाद में स्कूल में बिंदी लगाकर जाने पर पिटाई किए जाने से आहत हो कर एक छात्रा के आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली है।
मामले का संज्ञान लिया जा रहा है, जाँच के लिए @NCPCR_ की टीम धनबाद जाएगी।— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (मोदी का परिवार) (@KanoongoPriyank) July 11, 2023
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.