स्यूडोमाइक्सोमा पेरिटोनी यानी पीएमपी को एक दुर्लभ कैंसर माना जाता है. ये एक छोटे से पॉलीप के रूप में शरीर में पैदा होता है. फिर धीरे-धीरे अपेंडिक्स की वॉल के जरिए फैलता चला जाता है.
जेली बेली कैंसर (Jelly Belly Cancer) अपेंडिक्स की अंदरूनी परत यानी लाइनिंग पर एक पॉलीप या गांठ के रूप में शुरू होता है. अपेंडिक्स के अलावा, ये बड़ी आंत, ओवरी और ब्लैडर जैसे अंगों से भी स्टार्ट हो सकता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्यूडोमाइक्सोमा पेरिटोनी यानी पीएमपी को एक दुर्लभ कैंसर माना जाता है. ये एक छोटे से पॉलीप के रूप में शरीर में पैदा होता है. फिर धीरे-धीरे अपेंडिक्स की वॉल के जरिए फैलता चला जाता है और अंत में एबडोमिनल कैविटी की वॉल में कैंसर सेल्स को रखता है. इसे पेरिटोनियम के नाम से भी जाना जाता है. ये कैंसर सेल्स म्यूकस प्रॉड्यूस करते हैं, जो पेट में जेली जैसे पदार्थ के रूप में जमा होते चले जाते हैं. इस जेली जैसे पदार्थ को म्यूसिन कहा जाता है.
PMP कैसे फैलता है?
स्यूडोमाइक्सोमा पेरिटोनी या PMP ब्लड या लिम्फेटिक सिस्टम के जरिए नहीं फैलता है. हालांकि यह पेट में रहता है और इसका आकार भी बढ़ता रहता है. इसकी वजह से सांस लेने में और चलने-फिरने में दिक्कत होती है. इसके अलावा, शरीर खाए गए भोजन को ठीक तरीके से अवशोषित भी नहीं कर पाता. पीएमपी बाकी टाइप के कैंसर की तरह बिल्कुल नहीं है. ये सिर्फ पेट के अंदर या फिर आसपास मौजूद अंगों में ही फैलता है.
PMP के लक्षण
जब PMP या जेली बेली कैंसर फैलता है, तो म्यूकस पैदा होने लगता है. ये म्यूकस ही पेट के अंदर जमा होता है, जिसके बाद इस घातक कैंसर की शुरुआत होने लगती है. म्यूकस आंत के साथ-साथ शरीर के बाकी अंगों पर प्रेशर डालने का काम करता है. कैंसर रिसर्च यूके की मानें तो पीएमपी के लक्षणों को कई बार लोग ओवेरियन कैंसर समझ लेते हैं. क्योंकि ओवरी कैंसर की वजह से भी पेट में सूजन हो सकती है. यही नहीं, ओवेरियन कैंसर के कुछ सेल्स भी म्यूसिन का प्रोडक्शन करते हैं.
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.