प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड JDU के विधान पार्षद राधा चरण शाह को आरा (भोजपुर ज़िला) स्थित उनके घर से बुधवार रात को गिरफ़्तार कर लिया.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, राधा चरण शाह की गिरफ़्तारी उनके ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में चल रही ईडी की जांच के सिलसिले में हुई है.
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि राधा चरण शाह को दिन भर चले सर्च ऑपरेशन के बाद पीएमएलए क़ानून (प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के कड़े प्रावधानों के तहत गिरफ़्तार किया गया है.
छह मई को भी ईडी ने एमएलसी राधा चरण शाह और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर तलाशी ली थी. अन्य व्यवसायों के अलावा राधा चरण शाह होटल और रिजॉर्ट्स और स्कूल के कारोबार से जुड़े हुए हैं.
ईडी ने उन्हें और उनके बेटे को 28 अगस्त को समन जारी किया था. उन्हें 15 दिनों के भीतर पटना में ईडी के दफ़्तर में पेश होने के लिए कहा गया था.
बाद में दोनों से पूछताछ की गई थी. सात फरवरी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी उनसे जुड़ी जगहों पर छापेमारी की थी.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.