मथुरा: शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी ने गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में रालोद प्रत्याशी चौधरी प्रीतम सिंह के समर्थन में जनसभा संबोधित किया और वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया। सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर जयंत चौधरी ने तीखे अंदाज में पलटवार किया। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि हमारा खून गरम है, गरम ही रहेगा। दो लड़कों की गर्मी देख सर्दी में बाबा के पसीने छूटने लगे है।
रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसानों की बात करते हैं। हम किसानों के साथ युवाओं व समाज के हर वर्ग की लड़ाई लड़ने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के आंदोलन के आगे विवश होकर झुकने के साथ तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया लेकिन किसानों की सभी बातें नहीं मानी गईं। सरकार द्वारा किया गया, कोई भी वादा पूरा नहीं हो सका है।
कस्बा सौंख में जनसभा को संबोधित करते हुए रालोद मुखिया ने कहा कि गन्ना किसानों को अपनी फसलों का भाव नहीं मिल रहा है। सरसों, आलू के किसानों को भी अपनी फसलों का भाव नहीं मिल रहा है। आज सरकार किसानों की सरसों की फसल पर ध्यान न देकर पॉमऑयल पर ध्यान दे रही है।
जयंत चौधरी ने कहा कि मैं बाबा को गुंडा दिखता हूं। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि सन 1970 में मेरे स्वर्गीय बाबा चौधरी चरण सिंह के मुख्यमंत्री काल में उत्तर प्रदेश में गुंडा कानून बनाया गया था। बाबा जी आपने आज तक कोई कानून बनाया है, तो बताओ। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हैंडपंप पर इतने बटन दबाओ कि प्रीतम सिंह जीतकर लखनऊ पहुंचे और बाबा को गरमी का एहसास हो जाए।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.