संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्टेड फिल्म ‘एनिमल’ को रिलीज हुए अब तो साढे तीन महीने हो गए हैं लेकिन ये अभी भी खबरों में बनी हुई है। रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भले अच्छा कलेक्शन किया हो। लेकिन लोगों के तीखे वार का प्रहार जारी है। गीतकार जावेद अख्तर ने भी इस मूवी की आलोचना की थी। उन्होंने इस फिल्म को ‘खतरनाक’ कहा था और संदीप रेड्डी वांगा ने रिएक्ट किया था। अब उनका जवाब देते हुए फिर जावेद अख्तर बोले हैं।
जावेद अख्तर ने एक इवेंट में ‘एनिमल’ के बारे में कहा था कि ‘अगर कोई ऐसी फिल्म है जिसमें कोई पुरुष किसी महिला से अपने जूते चाटने के लिए कहता है या कोई पुरुष कहता है कि महिला को थप्पड़ मारना ठीक है… और फिल्म सुपरहिट है, तो यह खतरनाक है।’ इसके बाद संदीप रेड्डी वांगा ने पलटवार किया और कहा कि ‘लोग इस तरह के आर्ट वर्क पर कीचड़ उछालने से पहले अपने आस-पास की चीजों को नहीं देखते। जावेद साहब के बेटे फरहान अख्तर की मिर्जापुर बनाते वक्त क्यों कुछ नहीं कहा। तेलुगू में देखने के बाद तो उल्टी आती है।’
जावेद अख्तर का संदीप पर पलटवार
अब इसी के जवाब में जावेद अख्तर ने अब कहा कि वह फिल्म की आलोचना नहीं कर रहे थे। ‘मैं फिल्ममेकर की बिलकुल भी आलोचना नहीं कर रहा था। मुझे लगता है कि एक लोकतांत्रिक समाज में, उन्हें एक एनिमल क्या, कई एनिमल बनाने का अधिकार है। मुझे दर्शकों की चिंता थीस फिल्ममेकर की नहीं। उन्हें तो कोई भी फिल्म बनाने का अधिकार है।’
जावेद अख्तर ने जताई लोगों के प्रति चिंता
जावेद अख्तर ने कहा कि उन्हें तो उन लोगों के प्रति अपनी चिंता जाहिर की, जो इस फिल्म को देखकर इसका जश्न मना रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका इरादा संदीप रेड्डी की किएटिविटी इंडीपेंडेंस को कम करना नहीं था। बल्कि सिनेमा में दर्शकों की धारणा और सामाजिक संदेश के बारे में जागरुकता बढ़ाना था।
संदीप रेड्डी पर जावेद अख्तर का रिएक्शन
जावेद अख्तर ने कहा कि उन्हें सदीप रेड्डी ने जवाब दिया, अच्छा लगा। ‘लेकिन उन्हें मेरे 53 साल के करियर में कुछ भी विवादित या आपत्तिजनक नहीं मिला। न एक भी फिल्म, एक भी स्क्रिप्ट और न भी सीन और डायलॉग। साथ ही गाना भी, जिसमें वो कमी निकाल सकते। शायद इसीलिए उन्हें मेरे बेटे फरहान के ऑफिस जाकर उनके उस टीवी शो को ढूंढना पड़ा, जिसमें उसने न तो एक्टिंग की और ही उसरा डायरेक्टशन और राइटिंग। उसकी कंपनी ने मिर्जापुर बनाई है। एक्सल जैसी कंपनी बहुत कुछ बनाती रहती है। उसी में से एक ये भी था। मेरे 53 साल के करियर में आप कुछ भी नहीं निकल पाए? कितनी शर्म की बात है।’
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.