पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के भारत दौरे से पहले पनामा पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे देश से नहीं जुड़ सकते, जो आंतकवाद को बढ़ावा दे रहा है।
यह कही बात
पनामा के विदेश मंत्री के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान जयशंकर ने कहा कि हमारे लिए एक ऐसे पड़ोसी के साथ जुड़ना बहुत मुश्किल है जो हमारे खिलाफ सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता है। हमने हमेशा कहा है कि उन्हें अपने वादे पर कायम होना पड़ेगा और सीमा पार बढ़ते आतंकवाद को खत्म करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि एक दिन हम उस मुकाम पर पहुंचेंगे।
भुट्टो अब आएंगे भारत या नहीं
गौरतलब है, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अगले महीने भारत दौरे पर आने वाले हैं। बिलावल भुट्टो गोवा में आयोजित होने वाले विदेश मंत्रियों की शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होंगे।
Compiled: up18 News