जयपुर: सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में सड़क पर उतरा जैन समाज

Regional

मौन जुलूस जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, अजमेरी गेट, एमआई रोड तथा महावीर मार्ग होते हुए सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गया। यहां दिगंबर और श्वेतांबर जैन संत और साध्वियों ने संबोधित किया। इसके बाद विरोध स्वरूप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री, सासंद आदि के नाम से उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया गया।

Donation

जूलूस में जैन बंधु काली पट्टी बांधकर और मुंह पर काला मास्क लगाकर जुलूस में शामिल हुए। जुलूस में पुरुष सफेद वस्त्र तथा महिला केसरिया साड़ी पहनकर शामिल हुई। इस दौरान सम्मेद शिखर बचाओ से सम्बंधित नारे लिखी तख्तियां व जैन ध्वज लेकर जैन समाज के लोग शांतिपूर्वक अनुशासन के साथ चल रहे थे। जयपुर के साथ ही प्रदेशभर में भी विरोध स्वरूप जुलूस निकाले गए।

Compiled: up18 News