एक साल में 2 बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होना जरूरी नहीं- धर्मेंद्र प्रधान

National

दसवीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान सामने आया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा है कि साल में दो बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना जरूरी नहीं होगा. उन्होंने बोला कि यह पूरी तरह से हर स्टूडेंट्स के लिए ऑप्शनल होगा और इसका मुख्य कारण डर से होने वाले बच्चों के तनाव को काम करना है.

सीएबीई को पुनर्गठ‍ित क‍िया जा रहा

शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा, ‘केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (CABE) का पुनर्गठन किया जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसका पुराना वर्जन बहुत बड़ा और व्यापक है और आज की शिक्षा की मांगे बहुत अलग हैं. उन्होंने बोला कि ऐसे समय में जब हम एनईपी के साथ एक आदर्श बदलाव कर रहे हैं, तो सीएबीई को भी फिर से तैयारी करने की जरूरत है.’ प्रधान ने आगे कहा कि शिक्षा, कौशल विकास मंत्रालय 21वीं सदी के कार्यस्थल क्षेत्र में आगे बढ़ने के वास्ते शिक्षार्थियों को तैयार करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.

छात्रों को तनावमुक्त रखना हमारी जिम्मेदारी है

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोटा में छात्रों का आत्महत्या करना एक संवेदनशील मुद्दा है, छात्रों को तनाव मुक्त रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने आगे बोला कि किसी की भी कीमती जान नहीं जाना चाहिए क्योंकि वे हमारे बच्चे हैं.

कोटा में छात्रों की आत्महत्या के मुद्दे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि किसी की जान नहीं जानी चाहिए, केंद्र सरकार इस बात पर कदम उठा रही है ताकि किसी को कोचिंग की जरूरत न पड़े. ‘फर्जी स्कूलों’ के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, अब समय आ गया है कि इस पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया जाए.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.