आगरा। यातायात पुलिस ने भले ही त्योहारी मौसम में शाहगंज और महात्मा गांधी मार्ग पर सख्ती कर दी हो, लेकिन शहर के पुराने बाजार रावतपाड़ा, पीपल मंडी और दरेसी आदि में यातायात विकट समस्या बना हुआ है।
इन क्षेत्रों में पूरे – पूरे दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों का पैदल चलना तक दुश्वार हो गया है। बाजार के इन हालात के लिए खुद दुकानदार भी बड़े जिम्मेदार हैं। वे रोजाना दुकान खोलने के साथ ही पांच – छह फीट आगे तक सामान रखकर अतिक्रमण कर लेते हैं। इसके बाद उनके अपने वाहन भी सड़क को घेर लेते हैं। दोनों और की दुकानों में यही स्थिति बन जाती है और सड़क बेहद संकरी हो जाती है।
यहां के बाजारों में दिनभर लोडिंग रिक्शा या लोडिंग टेंपो का भी आवागमन रहता है। ऐसे में वाहन या पैदल निकलने की जगह बेहद कम बचती है। पुलिस यातायात की समस्या को देख कर भी अपनी आंखें फेरे रहती है। ज्यादा जाम लगने पर बेचारे वाहन चालकों पर ही पुलिस का डंडा चलता है। रोजाना ही जाम रहने से यहां के व्यापार पर भी असर पड़ रहा है दुकानदार दिन भर अक्सर खाली बैठे रहते हैं। कोई भूला भटका ग्राहक ही उनके पास पहुंचता है।
रावतपाड़ा के अनेक दुकानदार जाम की समस्या से पीड़ित हैं। हालात इतने खराब हैं की अनेक दुकानदार दूसरे क्षेत्रों में दुकानें खोल रहे हैं
व्यापारियों की संस्थाओं द्वारा कई बार पुलिस प्रशासन के समक्ष यातायात जाम का मुद्दा उठाया जा चुका है।बाजारों के बाहर पार्किंग बनाए जाने पर सहमति बन चुकी है, लेकिन व्यवहारिक हल अभी तक नहीं निकल सका है।
पुलिस अधिकारियों ने पिछले दिनों शाहगंज के व्यस्त बाजारों में तीन पहिया या चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद करा दिया था, इससे यहां जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिली है। एमजी रोड पर भी सड़क किनारे वाहन खड़े न देने के लिए पुलिस का अभियान शुरू हो चुका है।। जरूरत है कि पुलिस अन्य घने बाजारों में भी राहत दिलाने की पहल करे।
-up18news