इजरायल की सीरिया के राष्ट्रपति को सीधी चेतावनी, गाजा में कूदे तो नहीं बचेगी सरकार

INTERNATIONAL

गाजा युद्ध की वजह से इजरायल और सीरिया के बीच भी तनातनी हुई है। इजरायल ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद को धमकी दी कि वह गाजा में सक्रियता बढ़ाते हैं तो उनकी सरकार पर संकट आ सकता है। टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट में पश्चिमी राजनयिक के हवाले से कहा गया है कि से इस धमकी की वजह से ही सीरिया युद्ध में शामिल होने से बच रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि ईरान के दमिश्क वाणिज्य दूतावास पर हमले के लिए इजरायल को दोषी ठहराने के बाद संघर्ष देखा गया लेकिन सीरिया गाजा युद्ध में उलझने से बच गया।

रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी राजनयिक ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि इजरायल ने असद को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि अगर सीरिया का इस्तेमाल उनके खिलाफ किया गया तो वे उनकी सरकार को गिरा देंगे। हाल के महीनों में सीरिया में ईरानी ठिकानों पर हमलों की एक श्रृंखला देखी गई है, जिसका आरोप इजरायल पर आरोप लगाया गया है। 1 अप्रैल को दमिश्क में तेहरान के वाणिज्य दूतावास पर एक बड़ा हमला हुआ। इसके बाद ईरान की ओर से इजरायल पर सीधा मिसाइल और ड्रोन हमला किया गया।

असद पर युद्ध से दूर रहने का दबाव

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक वाशिंगटन इंस्टीट्यूट के एंड्रयू टेबलर ने बताया कि रूस और संयुक्त अरब अमीरात ने असद से इस संघर्ष से दूर रहने का आग्रह किया है। सीरिया ने रूस और संयुक्त अरब अमीरात के आह्वान पर ध्यान दिया है। यही वजह है कि हिज्बुल्ला की ओर से कुछ हमलों के बावजूद गोलान हाइट्स के साथ इसकी सीमा अपेक्षाकृत शांत बनी हुई है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर का कहना है कि गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से सीरिया से केवल 26 रॉकेट हमलों ने गोलान हाइट्स को निशाना बनाया है।

एंड्यू टेबलर का कहना है कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद गाजा संघर्ष से बाहर रहना चाहते हैं। असद को उम्मीद है कि अरब और पश्चिम उनके संयम के लिए उन्हें जरूर कुछ इनाम देंगे। गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कई अरब देशों की राजधानियों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए लेकिन सीरिया की राजधानी दमिश्क में फिलिस्तीन समर्थक रैलियां बहुत कम देखी गईं। इसकी एक वजह ये भी है कि सीरिया का हमास के साथ एक कठिन रिश्ता रहा है। हमास मुस्लिम ब्रदरहुड के समान विचारधारा रखता है, जिसे सीरिया आतंकी संगठन मानता है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.