पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ PTI का कहना है कि पार्टी की वरिष्ठ नेता शिरीन मजारी को इस्लामाबाद पुलिस ने शुक्रवार तड़के हिरासत में ले लिया.
मज़ारी की बेटी और एक वकील इमान हाज़िर-मज़ारी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तान की पूर्व मंत्री को गिरफ्तार करने के लिए सादी वर्दी में कुछ पुरुष उनके घर में जबरदस्ती घुस रहे हैं.
ट्विटर पर एक और वीडियो सामने आया जिसमें इस्लामाबाद पुलिस को शिरीन मज़ारी को एक कार में बिठाकर उनके घर से कहीं दूर ले जाते दिखाया जा रहा है.
कार में बैठते हुए शिरीन मजारी ने कहा- “दहशतगर्दी नहीं चलेगी, कितने लोगों को पकड़ेंगे और मारेंगे. हमें नहीं पता कि ये लोग क्या कर रहे हैं.”
वीडियो पोस्ट करने से कुछ समय पहले, मजारी की बेटी ने ट्वीट किया था कि लगभग 50 पुलिस वाले उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
Compiled: up18 News