लद्दाख घूमने का सपना किसका नहीं होता, हर ट्रेवलर अपनी बकेट लिस्ट में ऐसी शानदार जगह को जरूर रखना चाहता है। और राइडर्स के लिए तो ये जगह सबसे ज्यादा पसंदीदा होती है। बढ़िया बात तो ये है, इस महीने यानी 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक तीन से चार दिन की एक साथ छुट्टियां आ रही हैं, ऐसे में आप ऑफिस वाले छुट्टी लेकर अपने दोस्तों के साथ एक बढ़िया ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
वैसे अगर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते, तो IRCTC आपके लिए एक बढ़िया टूर पैकेज लेकर आया है, जहां जाना अक्सर यूथ का सपना होता है। हम बात कर रहे हैं लद्दाख की, जो सैलानियों के दिलों में बसा हुआ है। चलिए आपको इस पैकेज के बारे में बताते हैं।
टूर पैकेज का नाम: THRILLING LEH LADAKH WITH ZERO POINT
पैकेज का कोड : NDH31
बोर्डिंग पॉइंट : दिल्ली
यात्रा कितने दिन के लिए : 6 रातें 7 दिन
कौन सी जगह : लेह, नुब्रा, पैंगोंग, शाम वैली, तुरतुक
टोटल सीट : 10
यात्रा का समय: रोजाना (8 अगस्त से 31 अक्टूबर के बीच)
मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
नॉन एसी वाहनों द्वारा यात्रा कार्यक्रम के अनुसार टूरिस्ट प्लेस घुमाए जाएंगे।
लेह (03 रातें), नुब्रा (02 रातें) और पैंगोंग (01 रात) में कमरों में स्टे 6 नाश्ता और 06 रात का खाना।
यात्रा बीमा
इनर लाइन परमिट
नुब्रा और पैंगोंग की ओर जाने वाली गाड़ियों में ऑक्सीजन सिलेंडर केवल एमरजेंसी उद्देश्य से
जानिए पैकेज की क्या है कीमत
अगर आप अकेले जाते हैं तो आपका किराया 24,500 रुपए प्रति व्यक्ति पड़ेगा। अगर आप दो लोग हैं तो 19,900 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगा और तीन लोगों के लिए 19,400 रुपए के हिसाब शुल्क देना पड़ेगा। अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे हैं तो आपको अलग से उनकी बुकिंग करवानी पड़ेगी। बिना बेड के बच्चों के लिए 13700 रुपए और बेड के साथ बुकिंग के लिए 18200 रुपए देने पड़ेंगे।
ऐसे करें बुकिंग
IRCTC के दूसरे पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आप कई तरह से बुक कर सकते हैं, बुकिंग के लिए आप सीधा IRCTC Tourism की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, जोनल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से बुक कर सकते हैं।
Compiled: up18 News