IPL 2024: पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा

SPORTS

इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के सैम करन के नाम था. उन्हें 2023 में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. कमिंस को 2020 में केकआर ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.

पैट पर पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई. बेस प्राइस 2 करोड़ से जो शुरुआत हुई तो 20.50 करोड़ रुपये पर जाकर रुकी. दूसरी बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई तो 4.8 करोड़ तक दोनों टीमों में युद्ध होता रहा, लेकिन यहां से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एंट्री मारी. आरसीबी और चेन्नई के बीच 7.60 करोड़ तक रस्साकसी होती रही. इसके बाद मैदान में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद. इसके बाद तो गाड़ी सरपट दौड़ पड़ी.

शायद पैट कमिंस को भी विश्वास नहीं रहा होगा कि उनके लिए इतनी मारा-मारी होगी. पिछले सीजन में कमिंस ने आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया था. इससे पहले वह कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा थे. उल्लेखनीय है कि कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हराकर विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया था.

-एजेंसी