आईपीएल 2024: KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ठोका गया 12 लाख रुपये का जुर्माना

SPORTS

राजस्थान रॉयल्स ने 224 रनों का पीछा करते हुए जोस बटलर के नाबाद शतक (60 गेंद पर 107) की बदौलत आईपीएल में सबसे सफल रन-चेज के रिकॉर्ड की बराबरी की। इंडियन प्रीमियर लीग के बयान में कहा गया है, ‘चूंकि न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’

हार के बाद, केकेआर छह मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि आरआर ने सात मैचों में अपनी छठी जीत के बाद शीर्ष स्थान पर अपनी बढ़त मजबूत कर ली है।

नरेन और बटलर ने जड़े तूफानी शतक

कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने ओपन करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गजब बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा। नरेन ने 56 गेंदों का सामना कर 194 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में 109 रन बना डाले थे। नरेन ने अपनी पारी में 13 चौके और 6 छक्के ठोके।

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर ने भी कमाल कर दिया। उन्होंने दमदार शतक जड़ते हुए राजस्थान रॉयल्स को मैच भी जिता दिया। बटलर ने आखिरी गेंद पर आरआर को मैच जिताया। बटलर ने 178 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंद में 107 रन ठोके। बटलर ने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के जड़े थे।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.