IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगी जबरदस्त टक्कर

SPORTS

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाज रनों का अंबार लगाते हैं। चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा मददगार रहती है। मैदान छोटा होने की वजह से यहां चौके-छक्के भी जमकर लगते हैं। इस मैदान पर अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। इस पिच पर दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकती हैं। क्योंकि इस मैदान पर चेज करना आसान है। बता दें कि यहां 200 के टारगेट का भी बचाव करना मुश्किल है।

बेंगलुरु और चेन्नई के मैच की वेदर रिपोर्ट

बेंगलुरु के अगर मौसम की बात करें तो आज यानी सोमवार को बेंगलुरु का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस। वहीं 23 प्रतिशत तक ह्यूमिडिटी देखने को मिल सकती है। जबकि 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी इस बात की भी संभावना है। इसके अलावा बारिश का होना 17 अप्रैल को बेंगलुरु में लगभग नामुमकिन है। बहरहाल, बारिश की वजह से बैंगलोर और चेन्नई के बड़े मुकाबले में किसी तरह की रुकावट नहीं होगी इस बात की पूरी उम्मीद है।

Compiled: up18 News