IPL-2023 का 19वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज शाम मोहाली में खेला जाएगा। पंजाब के कप्तान शिखर धवन गजब के फॉर्म में हैं और सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो दूसरी ओर, हार्दिक पंड्या पिछले मैच में नहीं खेले थे। दोनों टीमों को अपने-अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी। यहां से वे फ्रेश स्टार करना चाहेंगी।
ओपनर्स के बीच मुकाबला
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या को बखूबी पता है कि धवन क्या कर सकते हैं। यह मुकाबला धवन और शुभमान गिल के बीच भी होगा चूंकि धवन का लक्ष्य अभी भी अपनी उपयोगिता साबित करके विश्व कप टीम में जगह बनाने का होगा। धवन और उनके युवा सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह ने पावरप्ले के ओवरों में पंजाब को शानदार शुरुआत दी है और मोहम्मद शमी, हार्दिक तथा राशिद के खिलाफ भी उनकी यही रणनीति होगी।
मोहाली की पिच रिपोर्ट
मोहाली की पिच बल्लेबाजों के लिए ऐशगाह साबित होती रही है। यहां गेंद समान उछाल और गति के साथ बल्ले पर आती है। हालांकि शुरुआती ओवर्स में पेसर्स पिच से थोड़ी मिलने वाली मदद से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इस मैदान पर पहली इनिंग्स का औसत स्कोर 166 रन है।
पंजाब किंग्स (PBKS Team): प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस, मोहित राठी, अर्शदीप सिंह, सिकंदर रजा, कागिसो रबाडा, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, अथर्व तायदे, भानुका राजपक्षे, बलतेज सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, विध्वथ कावेरप्पा, गुरनूर बराड़, शिवम सिंह।
गुजरात टाइटंस (GT Team): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, जोशुआ लिटिल, जयंत यादव, श्रीकर भरत, मोहित शर्मा, मैथ्यू वेड, प्रदीप सांगवान, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, नूर अहमद।
Compiled: up18 News