UEFA चैंपियंस लीग के फाइनल मैच की शुरूआत में विलंब होने की जांच

SPORTS

यूरोपीय फुटबॉल एसोसिएशंस के संघ UEFA ने शनिवार को हुए यूएफा चैंपियंस लीग के फाइनल मैच के शुरू होने में हुई क़रीब आधे घंटे की देरी की स्वतंत्र जांच शुरू कर दी है.

लीवरपूल और रियल मैड्रिड के बीच पेरिस में हुआ यह मैच कई वजहों से 36 मिनट की देरी से शुरू हो पाया था. तस्वीरों में दिख रहा था कि लीवरपूल के समर्थक स्टेडियम में घुसने के लिए लंबी कतार में लगे थे और फिर फ्रांस की पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े.

सोमवार को फ्रांस के अधिकारियों ने टिकट बेचने में संगठित तौर पर हेरफेर किए जाने की शिक़ायत की थी.
फ्रांस की खेल मंत्री एमिली आउदिया कैस्तेरा ने आरोप लगाया कि रियल मैड्रिड के समर्थकों के मामले में ऐसी कोई समस्या नहीं हुई और स्पेन ने यह मैच देखने आए दर्शकों को लीवरपूल की तुलना में बेहतर तरीक़े से कंट्रो​ल किया था.

उसके बाद लीवरपूल के चेयरमैन टॉम वेरनर ने पत्र लिखकर फ्रांस की खेल मंत्री से उनके बयानों के लिए माफ़ी मांगने की मांग रखी.

यूएफ़ा ने कहा है कि सभी संबंधित पक्षों से सुबूत जुटाते हुए स्वतंत्र जांच हो जाने के बाद उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी. उसके बाद यूएफ़ा अपने अगले क़दम उठाएगी.

वैसे इस मैच में रियल मैड्रिड ने लीवरपूल को 1-0 से हराकर चैंपियंस लीग का ख़िताब अपने नाम कर लिया था.

-एजेंसियां