अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा, भारत अंधेरे में उजाले की किरण

Business

आईएमएफ़ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलिना गियोरग्येवा ने कहा कि भारत इस अंधेरे में एक उजली किरण कहलाने लायक है क्योंकि ये मुश्किल समय में भी तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रहा है. सबसे महत्वपूर्ण ये है कि ये वृद्धि संरचनात्मक सुधारों की नीव पर हुई है.

क्रिस्टलिना गियोरग्येवा से एक प्रेस ब्रीफ़िंग में जी20 अध्यक्षता को लेकर भारत से उम्मीदों को लेकर सवाल पूछा गया था.

क्रिस्टलिना ने भारत की इस सफलता के लिए डिजिटलीकरण को वजह बताया है।

उन्होंने कहा कि भारत को डिजिटलीकरण में उल्लेखनीय सफ़लता मिली है चाहे वो डिजिटल आईडी हो या डिजिटल पहुंच के आधार पर सभी सेवाएं और सहयोग देना. ये भारत की सफ़लता में एक बड़ा कारण बना है.

उन्होंने कहा, ”देश जी20 में नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है. मुझे पूरी तरह भरोसा है कि भारत अगले साल अपनी अध्यक्षता में आने वाले सालों के लिए दुनिया पर अपनी छाप छोड़ेगा.”

अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में आईएमएफ़ और विश्व बैंक की बैठक चल रही है.

इससे पहले आईएमएफ़ ने विभिन्न देशों की विकास दर का अनुमान जारी किया था जिसमें भारत के लिए वर्ष 2022-23 में 6.8 प्रतिशत और वर्ष 2023-24 में 6.1 प्रतिशत का अनुमान लगाया गया था.

भारत अगले साल एक दिसंबर 2022 से एक साल के लिए जी20 की अध्यक्षता करने वाला है.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.