NEET-PG 2021 की कट-ऑफ को 15 % तक कम करने का निर्देश

Career/Jobs

नई दिल्‍ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगभग 8,000 रिक्त सीटों को भरने के लिए सभी श्रेणियों में NEET-PG 2021 की कट-ऑफ को 15 प्रतिशत तक कम करने का निर्देश दिया।

इसके लिए नीट-पीजी 2021 के संबंध में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General Of Health Services) ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) को पत्र लिखा था। विभाग की तरफ से लिखे पत्र में मांग की गई कि सभी श्रेणियों में कट ऑफ को 15 प्रतिशत तक कम करके परिणाम को संशोधित करके घोषित किया जाये। इसके बाद मंत्रालय का ये फैसला आया।

NEET PG 2021: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (नीट पीजी), 2021 के संबंध में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) को शनिवार को पत्र लिखा है। इस पत्र में निर्देश दिया गया है कि नीट पीजी, 2021 में सभी वर्ग के कटऑफ को 15 प्रतिशत कम किया जाए। इसके साथ ही पत्र में संशोधित कटऑफ भी जारी करने का भी निर्देश दिया गया है।

NEET PG 2021: कितना हो जाएगा कटऑफ?

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के इस फैसले के बाद सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए नीट पीजी, 2021 का कटऑफ 35 पर्सेंटाइल  तक कम हो सकता है। वहीं, दिव्यांग (सामान्य) वर्ग का कटऑफ 30 पर्सेंटाइल आरक्षित वर्ग का कटऑफ 25 पर्सेंटाइल तक कम हो सकता है। यह फैसला शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) के परामर्श से लिया गया है।

NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 काउंसलिंग मॉपअप राउंड के लिए आखिरी तारीख 

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (नीट पीजी), 2021 काउंसलिंग के मॉपअप राउंड के लिए पंजीयन के लिए शनिवार 3 मार्च, 2022 को आखिरी तारीख है। इसके लिए पंजीयन प्रक्रिया 3 मार्च, 2022 को शुरू की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने अब तक अपना पंजीयन नहीं किया है वह, एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना पंजीयन कर लें।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.