भारत में इंस्टाग्राम की सर्विस हुई ठप, यूजर्स का फूटा गुस्सा

Business

भारत में बुधवार को इंस्टाग्राम की सर्विस ठप हो गई। यूजर्स इसको एक्सेस नहीं कर पाए। देश के कई बड़े शहरों के यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद देखते ही देखते टिवटर पर यूजर्स ने शिकायत की और यह ट्रेंड में आ गया।

वेबसाइट डाउन डिटेक्टर Down Detector के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस समय आउटेज की समस्या है। यूजर्स लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं। इसकी शिकायत वह टिवटर और अन्य दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कर रहे हैं। हालांकि बता दें कि इस बारे में अभी तक मेटा #META की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है। मेटा व्हाटसएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैरेंट कंपनी है।

लिखा है एक यूजर ने….Mark zuckerberg right now at Meta Headquarters #instagramdown

सुबह दस बजे से कर गया ट्रेंड

इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत बुधवार सुबह दस बजे अचानक शुरू हुई। इसके बाद 12 बजे तक कई हजार शिकायतें आ गईं।

-एजेंसी