जिस थाने में थी तैनाती! वहीं से गिरफ्तार हुए दरोगा जी, यूपी के आजमगढ़ में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला

Crime

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अपने ही थाने में दारोगा को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. दारोगा पर आरोप था कि एक मामले में व्यक्ति को छोड़ने के लिए वो 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे.

पीड़ित की शिकायत पर आजमगढ़ के एसपी ने एक्शन लेते हुए मामले की जांच की. इसके बाद सिटी सीओ के नेतृत्व में टीम भेजकर थाना परिसर के आवास से ही दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया. वो दारोगा उसी थाने में कार्यरत थे.

https://youtu.be/kKAzuL_UEtY

दरअसल पूरा मामला आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अमलाई गांव का है. यहां रहने वाले संतोष कुमार ने आजमगढ़ के एसपी को लिखित में शिकायत दी थी.

संतोष कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि दारोगा मोहन प्रसाद द्वारा आवेदक को छोड़ने के लिए 30000 रुपये रिश्वत की मांग की गई है.

जांच में यह आरोप सही पाया गया. जांच रिपोर्ट के आधार पर कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और कार्रवाई की जिम्मेदारी सीटी सीओ को दी गई. इसके बाद रिश्वत मांगने वाले दारोगा को उन्हीं के थाने से गिरफ्तार कर लिया गया.

https://twitter.com/azamgarhpolice/status/1645401313763803137?t=F_drPgM9vKqMaMhQEhKlIA&s=19


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.