उद्योग संवाद 2025 में बोले एमएसएमई मंत्री, ओडीओपी योजना का होगा विस्तार, शामिल होंगे प्रदेश के सभी स्वाद

Business

– आगरा में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा, अब जिला ही नहीं तहसील का उत्पाद भी बनेगा पहचान, एक से अधिक उत्पाद होंगे एक जिला एक उत्पाद योजना में शामिल

– बोले आगरा के उद्योगों को मिलेगी टीटीजेड में राहत, सरकार सुप्रीम कोर्ट में करेगी कठोर पैरवी, औद्योगिक पार्कों की स्थापना को बढ़ावा, स्टांप ड्यूटी में सौ फीसदी तक छूट

– जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन, लघु उद्योग भारती और चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने किया उद्योग संवाद: एमएसएमई पावर टॉक 2025 का आयोजन

आगरा। एमएसएमई पावर टॉक 2025 के अवसर पर कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एमएसएमई राकेश सचान ने कहा कि राज्य सरकार एक जिला एक उत्पाद योजना का अब और अधिक विस्तार करेगी। मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में केवल जिले ही नहीं, बल्कि तहसील स्तर के विशिष्ट उत्पादों को भी पहचान दिलाई जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि एक जिले में एक से अधिक उत्पाद भी इस योजना के अंतर्गत शामिल किए जाएंगे, जिससे प्रदेश के सभी स्वाद और विशिष्टताएं वैश्विक मंच पर उभर सकेंगी।

कार्यक्रम में उन्होंने आगरा के उद्योगों की प्रमुख समस्याओं का संज्ञान लेते हुए भरोसा दिलाया कि टीटीजेड (ताज ट्रेपेजियम जोन) में आने वाली औद्योगिक इकाइयों को राहत दी जाएगी। सरकार इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में प्रभावशाली पैरवी करेगी ताकि उद्योगों को विकास का अवसर मिल सके। उन्होंने आगरा में औद्योगिक पार्कों की स्थापना और स्टांप ड्यूटी में 100% तक की छूट जैसी नीतिगत सहूलियतों का भी जिक्र किया।

यह आयोजन जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन, लघु उद्योग भारती एवं चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। उद्योग संवाद में बड़ी संख्या में आगरा, फिरोजाबाद और हाथरस के उद्यमियों, विशेषज्ञों एवं उद्योग संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और गंभीर मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए उद्यमी उनसे सीधे लखनऊ आकर भेंट कर सकते हैं उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरीके से उत्तर प्रदेश को उधम प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत है हमारा प्रदेश किसी भी तरीके से उधमशीलता को आगे बढ़ाने में कमतर नहीं है किंतु सरकार का यह सपना बिना एमएसएमई उद्यमियों के सहयोग के पूरा नहीं होगा इसलिए सरकार एमएसएमई उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तमाम नीतियां बना रही है।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से हजारों लोगों को रोजगार मिला है। इतना ही नहीं 18 करोड़ तक की सहायता भी स्टार्टअप के लिए प्रदान की गई है। स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार 25% कैपिटल सब्सिडी और 50% ब्याज में छूट तक दे रही है।

अयोध्या काशी के बाद अब मथुरा की बारी

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा आगरा की बारी है। इसी कारण इस वित्तीय बजट में 50,000 करोड़ से अधिक मथुरा के विकास के लिए घोषित किया गया। चरणबाद तरीके से मथुरा का विकास किया जा रहा है। कुछ ही समय में मथुरा न सिर्फ प्रदेश में बल्कि पूरे विश्व में एक आदर्श पर्यटन नगरी बनकर उभरेगा। उत्तर प्रदेश पर्यटन का हब बनकर उभर रहा है। महाकुंभ से इसकी रूपरेखा खींच दी गई। जो देश-विदेश से लोग प्रयागराज महाकुंभ में आए वह काशी अयोध्या और मथुरा भी गए, इससे स्थानीय शिल्पकारों को अत्यधिक फायदा हुआ स्थानीय रोजगार भी बढ़ा।

इन्होंने किया उद्योग संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ

उद्योग संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद अध्यक्ष पूरन डावर, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज अशोक, कार्यक्रम संयोजक लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव एवं ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल रावी, डॉ रंजना बंसल,चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन अध्यक्ष राजकुमार भगत, कार्यक्रम अध्यक्ष अजय अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, महासचिव राजीव बंसल, वरिष्ठ उद्यमी किशोर खन्ना ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन सीएस अनुज अशोक ने किया।

सीधा संवाद बनेगा आगरा के उद्योग विकास का माध्यम

कार्यक्रम संयोजक ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल रावी ने कहा कि उद्यमियों का एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के साथ सीधा संवाद आगरा के उद्योग विकास के लिए एक बड़ा माध्यम बनेगा। उद्यमियों की समस्याओं को मंत्री जी ने न सिर्फ सुना बल्कि समाधान का सशक्त माध्यम भी बताया।

इन संस्थाओं की रही भागीदारी

उद्योग संवाद कार्यक्रम में गारमेंट एसोसिएशन, आगरा सराफा एसोसिएशन, आगरा जरदोजी डेवलपमेंट एसोसिएशन, वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन, नेशनल चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स, आगरा शू मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, ब्रश एंड क्लीनिंग प्रोडक्ट एसोसिएशन, हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन, आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन, फेडरेशन ऑफ आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर, कोल्ड स्टोरेज ओनर्स एसोसिएशन, शहीद भगत सिंह पेठा कुटीर उद्योग सहित आगरा की दर्जनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों की भागीदारी रही।

कार्यक्रम में ब्रश एंड क्लीनिंग प्रोडक्ट एसोसिएशन को एमएसएमई विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया

लीजेंड अवार्ड 2025′ से सम्मानित हुए औद्योगिक संसथान

मैसर्स आरपी कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर, अरज ड्राई फ्रूट्स, काईला इंस्ट्रूमेंटेशन, आरआरआर इंफ्रा डेवलपर, पोद्दार मिल्क प्रोडक्ट्स घी शिकोहाबाद, चौबेजी मसाले एंड संस, धीर फूड इंडस्टरीज प्रा0 लि0 हाथरस , अग्रवाल क्रोकरी एंड कैटरर्स, शिल्पा मसाले एमजी इंडस्ट्रीज, कपूर मसाले इंडस्ट्रीज, बालाजी ओवरसीज के प्रतिनिधियों को लीजेंड अवार्ड 2025 से कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

उद्यमी संवाद में उठी मांग, हटे रोक, मिले औद्योगिक विकास को रफ्तार

30 वर्षों से ताज ट्रेपीजियम जोन का आपातकाल आगरा की उद्योगों पर लगा हुआ है। आगरा के युवा पलायन करने को मजबूर है या तो नौकरी करने के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ रहा है या फिर उद्योग स्थापित करने के लिए। आवश्यकता है कि आगरा के उद्योग स्थापना के लिए सार्थक नीति या दिशा निर्देश बने।

विजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष लघु उद्योग भारती

टीटीजेड क्षेत्र में गैर-प्रदूषणकारी उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है। यूपीएसआईडीसी अत्यधिक शुल्क रखरखाव के लिए लग रही है इसको सीमित करने की आवश्यकता है। बंदीशो में रियायत दी जाए तभी आगरा के उद्योग बढ़ सकेंगे।

अंबा प्रसाद गर्ग, एमएसएमई सेल चेयरमैन,नेशनल चैंबर इंडस्ट्री एंड कॉमर्स

आगरा में ब्रश एवं प्लास्टिक इंडस्ट्री करीब 60 वर्ष पुरानी इंडस्ट्री है किंतु विडंबना यह है कि इस इंडस्ट्री को ना तो जमीन आवंटित आज तक हुई है। दूसरा यह बहुत ही असंगठित तरीके से काम करने के लिए मजबूर है। बिजनौर में सिर्फ पेंटिंग ब्रश बनता है उसे ओडीओपी में शामिल किया गया है जबकि आगरा में 100 से अधिक तरह के ब्रश बनते हैं। आवश्यकता है हमें जीएसटी में छूट मिले और जमीन आवंटन हो।

अमित मोरियानी, अध्यक्ष, ब्रश एंड क्लीनिंग प्रोडक्ट्स संगठन

जरदोजी कला आगरा की प्राचीनतम कला है। यह सनातन काल से अपना अस्तित्व बनाए हुए हैं किंतु आज आगरा को ही इसकी पहचान से दूर किया जा रहा है। अन्य शहरों की पहचान जरदोजी कला के लिए हो रही है। जबकि कृष्ण कालीन यह कला आगरा की पहचान सदैव से रही है। आवश्यकता है कि आगरा की पहचान और ब्रांड जरदोजी बने। ओडीओपी और जीआई टैग जरदोजी कला को मिले।

डॉ रंजना बंसल, संरक्षक आगरा जरदोजी डेवलपमेंट एसोसिएशन

अब तक आगरा के स्वाद में सिर्फ पेठे को ही ओडीओपी में शामिल किया गया है जबकि आगरा का संपूर्ण खाद्य प्रसंस्करण उद्योग इस योजना में शामिल हो सकता है। क्योंकि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग न सिर्फ प्रदेश में बल्कि पूरे देश में आगरा की विशेष पहचान रखता है फ़ूड प्रोसेसिंग क्लस्टर के रूप में उद्योग को स्थापित किया जाये सरकार दे अनुदान और आवंटन ।

राजकुमार भगत, अध्यक्ष चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन

आगरा में रेडीमेड गारमेंट असंगठित रूप से कार्य कर रहा है। इस उद्योग के विकास के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित हो ताकि प्रशिक्षित कारीगर इस उद्योग को मिल सके और हम सरकार को एक अच्छा रेवेन्यू आगरा से दे सकें।

संजीव अग्रवाल, अध्यक्ष आगरा रेडीमेड गारमेंटसंगठन

हमारे शहर में उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया फ्री होल्ड होनी चाहिए। उद्योग सरकारी नियंत्रण से मुक्त होंगे तभी उद्योगो का विकास पूरी तरीके से हो सकेगा।

वरिष्ठ उद्यमी किशोर खन्ना

एशिया में आगरा चांदी पायल उद्योग का हब है। यहां 2199 पंजीकृत इकाइयां हैं । 4 से 5 लाख लोगों को यह उद्योग रोजगार देता है। आवश्यकता है कि यहां प्रशिक्षण केंद्र, कॉमन फैसिलिटी सेंटर बने। क्लस्टर की व्यवस्था हो। साथ ही इस उद्योग को ओडीओपी में शामिल करने के लिए प्रमुखता से रखा जाए।

नितेश अग्रवाल, आगरा सर्राफा एसोसिएशन

आगरा में वह विशेषता है कि वेडिंग इंडस्ट्री का यह बहुत बड़ा हब स्थापित हो सकता है। ऐसा होने से डेस्टिनेशन वेडिंग की संख्या आगरा में बढ़ेगी और पर्यटक दृष्टि से भी बहुत बड़ा लाभ आगरा को मिलेगा किंतु विडंबना है कि सरकार की इस ओर किसी भी प्रकार की अभी तक कोई नीति नहीं बनी है। हमें आवश्यकता है कि इस इंडस्ट्री को अनुदान मिले।

राजेश गोयल, संरक्षक वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन

‘लीजेंड अवार्ड 2025’ से 11 विशिष्ट उद्यमी सम्मानित

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा ‘लीजेंड अवार्ड 2025’, जिसके अंतर्गत 11 एमएसएमई उद्यमियों को दीर्घकालिक नवाचार, उत्कृष्ट योगदान और सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए मंत्री राकेश सचान द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में धन्यवाद् ज्ञापन सयुंक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार द्वारा किया गया और साथ ही उन्होंने अपने उध्बोधन में कहाँ की विभागीय प्रयास से आगरा के औद्योगिक विकास के लिए सदैव तत्पर है आज मिले उद्यमियों के सुझाव और विचारों पर माननीय मंत्री जी के साथ साँझा कर जल्द से जल्द ही दिशा निर्देश लिए जाएंगे और आगरा के औद्योगिक विकास का रोड मैप होगा तैयार

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे

राजेश अग्रवाल, राजीव बंसल, संजीव जैन, अरविन्द शुक्ल, अनुज सिंघल, विमल गोयल, एडवोकेट कैसी जैन, कुलदीप सिंह खोली, विनोद शीतलनि, अजय रंगीला, मोहित अग्रवाल, विकास चतुर्वेदी, आशीष गर्ग, अभिषेक चौरसिया, अनिल अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, पालवी महाजन, ऋतू बंसल, कल्पना अग्रवाल, दीपांशी कतकारिया, तरुण अग्रवाल, निशांत कपूर, भुवेश अग्रवाल, सीए नितेश अग्रवाल, आकाश चतुर्वेदी, अशोक माहेश्वरी, रोहित कपूर, रोहित जैन, विपिन, दिलीप, राजेंद्र अग्रवाल आदि

कार्यक्रम का सञ्चालन सीएस अनुज अशोक अग्रवाल ने किया व कार्यक्रम की प्रस्तावना कार्यक्रम संयोजक मनीष अग्रवाल जी द्वारा की गयी.

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी